Date: Sat, Mar 28, 2020 at 4:41 PM
Subject: उत्तरप्रदेश के जौनपुर के रामपुर इट भट्टा मालिक सतीश के भट्टे पर चालीस दिहाड़ी मजदूरों व जरुरतमंद परिवारों को लाक डाउन के समय राशन व अन्य जरुरी चीजे उपलब्ध करवाने व सुरक्षित उन्हें उनके घर पहुचवाने के सन्दर्भ में |
To: <cmup@nic.in>
Cc: <dmjau@nic.in>, <dsojnp21@gmail.com>, <foodsupplyup@gmail.com>, pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>
सेवा में 28 मार्च 2020
माननीय मुख्य मंत्री महोदय
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ |
विषय : उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रामपुर इट भट्टा मालिक सतीश के भट्टे पर चालीस दिहाड़ी मजदूरों व जरुरतमंद परिवारों को लाक डाउन के समय राशन व अन्य जरुरी चीजे उपलब्ध करवाने व सुरक्षित उन्हें उनके घर पहुचवाने के सन्दर्भ में |
महोदय,
आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रामपुर इट भट्टा मालिक सतीश के भट्टे पर चालीस मजदूर है | जिन्हें लॉक डॉउन के चलते काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है | भट्ठा मालिक गया सिंह द्वारा मजदूरों को खाने पीने के लिए अनाज मुहैया नही किया जा रहा है |
इसकी सूचना सन्त रविदास नगर निवासी मजदूर विजय शंकर पुत्र अमरुते ने दी कि जिला जौनपुर के रामपुर इट भट्टा मालिक सतीश के भट्टे पर चालीस मजदूर है जिन्हें मालिक काम करवाकर पैसे तो दे रहा है लेकिन बाज़ार न लगने के कारण उन्हें राशन नही मिल पा रहा है |
इस समय एक तरफ पूरे देश में यह एडवाईजरी जारी है कि सभी अपने अपने घरो में रहे वही दूसरी तरफ भट्टा मालिको द्वारा मजदूरों से लगातार एड्वाईजारे का उल्लंघन करते हुए उनसे काम करवाया जा रहा है | जिससे कोरोना वायरस के फ़ैलाने की सम्भावनाये बहुत बढ़ जाती है |
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस गंभीर व मानवीय मांग को संज्ञान में लेते हुए जरूरतमंद परिवारों को अविलम्ब राशन व अन्य आवश्यकता की वस्तुए निःशुल्क अविलम्ब जिला प्रशासन द्वारा पहुचने की कृपा करे और उन्हें उनके घरो तक पहुचने की अति शीघ्र व्यवस्था कराने की कृपा करे | जिससे इस संकेत के समय में इन परिवारों के जीवन की रक्षा हो सके
प्रतिलिपि :
1. जिलाधिकारी जौनपुर |
2. जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, जौनपुर |
3. जिला आपूर्ति अधिकारी, जौनपुर |
भवदीय
(लेनिन रघुवंशी)
संयोजक
+919935599333
No comments:
Post a Comment